एक तरफ बिहार सरकार लगा रही है अश्लीलता पर रोक, वहीं दूसरी ओर भोजपुरी सिंगर गा रहे हैं अश्लील गाने
बिहार सरकार ने भोजपुरी भाषा से अश्लीलता खत्म करने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं, यहां तक की बिहार पुलिस द्वारा सूचना भी जारी की गई थी कि भोजपुरी गाना बजाने वाले और गाने वाले के खिलाफ अगर शिकायत आती है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,लेकिन इसके बाद भी भोजपुरी सिंगारे में कोई भी सुधार नहीं आया है वह लगातार अश्लील गाने गाते नजर आते हैं।
भोजपुरी सिंगर चंदन चंचल ने किया अश्लीलता की हदे पार
अश्लील सिंगरों के लिस्ट में भोजपुरी के सिंगर चंदन चंचल भी शामिल है, चंदन के कई सारे गाने यूट्यूब पर उपलब्ध है जो भोजपुरी के अश्लीलता की हदें पार कर चुके हैं जिसे लेकर बिहार सरकार कई सारे कदम उठाये ताकि भोजपुरी भाषा में अश्लीलता खत्म हो लेकिन इसके बावजूद भी चंचल ने एक और गाना यूट्यूब पर रिलीज किया है जो भोजपुरी के अश्लीलता की हदे पर करती दिखाई दे रही है।
इस गाने में चंदन लड़कियों को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं दिखाई दे रहे हैं इस गाने के बोल “ढोड़ी में अंगुरी” है, इस गाने से ही साफ पता चल रहा है कि इसमें कितनी अश्लील शब्द इस्तेमाल किया गया है हालांकि भोजपुरी सिंगरों से कई बार पूछा गया कि इस तरीके के गाने क्यों गाते हैं तो वह इसके डबल मीनिंग के बारे में बताते हैं।दूसरी ओर उनका कहना होता है कि उन्हें गीतकार गाने लिखकर देते हैं और लोगों को यही पसंद आता है इसलिए सिंगर इस तरीके के गाने गाते हैं क्या ऐसे जवाब से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुधार हो सकती है आप अपना राय जरूर दीजिए।
