देशी स्टार समर सिंह का नया गाना Jaan Ho रिलीज़, देखें पूरा वीडियो

देशी स्टार के नाम से मशहूर भोजपुरी सिंगर समर सिंह का गाना जान हो रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है इस गाने में समर से साथ साथ अभिनेत्री क़्वीन पलक भी दिखाई दे रही है, इस गाने को टी सीरीज के भोजपुरी चैनल से रिलीज़ किया गया है, गाने के गीतकार यादव राज और संगीत कर विक्की वॉक्स है.
इस गाने के वीडियो की बात करे तो वीडियो प्रेमी और प्रेमिका के बिच फिल्माया गया है जिसमे प्रेमी आपने प्रेमिका की तारीफ करता है, समर सिंह प्रेमी और क़्वीन पलक प्रेमका के भूमिका में नज़र आ रहे है.