बिहार के महिलाओं को मिलेंगे ₹30000, तेजस्वी यादव देंगे किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त और MSP
बिहार विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण पर है, एनडीए से लेकर महागठबंधन के नेता बिहार के जनता को लुभाने के लिए कई सारे वादे किए जा रहे हैं, इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में माई बहिन सम्मान योजना के तहत ₹30000 देने का वादा किया है उन्होंने कहा कि खरवास खत्म होते ही बिहार के सभी महिलाओं के खाते में ₹30000 की राशि हम लोग देने का काम करेंगे।
किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त
मीडिया से बात करते हुए माई बहिन सम्मान योजना के अलावा तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसानों को सिंचाई करने के लिए फ्री बिजली की व्यवस्था करवाएंगे जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर सके, इसके अलावा तेजस्वी ने किसानों के लिए धान के MSP अतिरिक्त ₹300 और गेहूं के MSP के अतिरिक्त ₹400 देने का वादा किया है।
#WATCH | पटना: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारा विषय बिहार बनाने का है। हमने किसानों के लिए घोषणा की है कि अगर हमारी सरकार बनी, तो हम सिंचाई के लिए मुफ़्त बिजली देंगे। गेहूं और धान के लिए, हम धान के MSP के अतिरिक्त ₹300 और गेहूं के MSP के… pic.twitter.com/9qx89nxpRd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
बिहार के राघोपुर सीट से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार को बनाना है बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाना है, बिहार के हर घर में जब नौकरी होगी तभी बिहार का विकास होगा बिहार में फैक्ट्रियां लग जाने से दूसरे राज्यों में जाकर काम करने वाले लोग अपने घर परिवार के साथ रहकर काम करेंगे।
