बिहार के महिलाओं को मिलेंगे ₹30000, तेजस्वी यादव देंगे किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त और MSP

बिहार के महिलाओं को मिलेंगे ₹30000, तेजस्वी यादव देंगे किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त और MSP

Nov 04 2025 11:09 am

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण पर है, एनडीए से लेकर महागठबंधन के नेता बिहार के जनता को लुभाने के लिए कई सारे वादे किए जा रहे हैं, इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में माई बहिन सम्मान योजना के तहत ₹30000 देने का वादा किया है उन्होंने कहा कि खरवास खत्म होते ही बिहार के सभी महिलाओं के खाते में ₹30000 की राशि हम लोग देने का काम करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
YouTube Group Subscribe Now

किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त

मीडिया से बात करते हुए माई बहिन सम्मान योजना के अलावा तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसानों को सिंचाई करने के लिए फ्री बिजली की व्यवस्था करवाएंगे जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर सके, इसके अलावा तेजस्वी ने किसानों के लिए धान के MSP अतिरिक्त ₹300 और गेहूं के MSP के अतिरिक्त ₹400 देने का वादा किया है

बिहार के राघोपुर सीट से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार को बनाना है बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाना है, बिहार के हर घर में जब नौकरी होगी तभी बिहार का विकास होगा बिहार में फैक्ट्रियां लग जाने से दूसरे राज्यों में जाकर काम करने वाले लोग अपने घर परिवार के साथ रहकर काम करेंगे।