चीन में बच्चों को मोबाइल फोन चलना है मना, जानिए क्या है भारत की स्थिति

चीन में बच्चों को मोबाइल फोन चलना है मना, जानिए क्या है भारत की स्थिति

Nov 21 2025 06:04 pm

Editor: Admin | Location: China

  • Download
  • no image
  • no image

चीन सोशल मीडिया को लेकर काफी एक्टिव रहती है वहां पर फेसबुक व्हाट्सएप जैसे कोई भी एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है चीन का खुद का एप्लीकेशन है जिसे वहां के लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन वहां के बच्चों को फोन इस्तेमाल करना सख्त मना है वहां के बच्चे सरकार द्वारा जारी किए गए नियम के अनुसार ही फोन चला सकते हैं जो निम्नलिखित है.


8 साल के उम्र के बच्चे को 40 मिनट तक फोन करने की है इजाजत

चीन में Screen Time Law को फॉलो किया जाता है, लॉ के मुताबिक बच्चे सरकार द्वारा जारी किए गए नियम के अनुसार ही फोन चला सकते हैं वह भी सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए फोन को इस्तेमाल कर सकता है.

अगर बच्चे की उम्र 8 साल तक की है तो वह सिर्फ 40 मिनट ही फोन चला सकता है, 8 से 11 साल के बच्चे को 1 घंटे तक फोन इस्तेमाल करने की अनुमति है तो वही 12 से 15 साल के उम्र वाले बच्चों डेढ़ घंटे तक फोन इस्तेमाल कर सकते हैं 16 से 17 साल के उम्र वाले बच्चे 2 घंटे तक फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्क्रीन टाइम लॉ के मुताबिक बच्चे अपने माता-पिता का ही फोन इस्तेमाल कर सकते हैं और उन फोन की मॉनिटरिंग की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे कितने टाइम तक फोन पर अपना समय बिता रहे हैं.


भारत की कुछ अलग ही है स्थिति

भारत में इस तरीके का कोई लो को फॉलो नहीं किया जाता बल्कि ज्यादातर बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार फोन का इस्तेमाल करते हैं और फोन पर वीडियो देखते हैं, भारत में इनफ्लुएंसर अवार्ड का भी आयोजन किया जाता है जिसे भारत सरकार खुद करती हैं यहां तक की प्रधानमंत्री खुद सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर को अवार्ड देते हैं.