एलन मस्क ने बनाया ऐसा टनल जिसमें जाएगी सिर्फ टेस्ला की कारें, वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल

एलन मस्क ने बनाया ऐसा टनल जिसमें जाएगी सिर्फ टेस्ला की कारें, वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल

Dec 02 2025 12:28 pm

Editor: Admin | Location: Las Vegas, America (USA)

  • Download
  • no image
  • no image

मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने लास वेगास में एक ऐसा टनल बनाया है। जिसमें सिर्फ टेस्ला के ही कार जा सकती है। इस सुरंग को एलन मस्क की कंपनी The Boring Company ने बनाई है। इस सुरंग का इस्तेमाल केवल टेस्ला कंपनी के कार ग्राहकों के लिए ही होगा इससे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बनाया गया है।

इस वीडियो को टेस्ला के कंपनी के कार के पीछे वाले सीट पर बैठकर एक यूजर ने रिकॉर्ड किया है जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरंग रोशनी से जगमगा रही है और अंदर कई गाड़ियां एक दूसरे के पीछे धीरे-धीरे चल रही है।


सुरंग को लेकर भड़के यूजर

लास वेगास में बने इस वेगास लूप को लेकर यूजर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं उनका कहना है की सुरंग इतनी छोटी और सकरी है कि अगर इसमें आग लग जाए तो लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल पाएगा, यह सुरंग मौत के जाल से काम नहीं है इसमें हमेशा हादसे का संभावना बनी रहती है अगर टेस्ला की बैटरी में आग लग जाए तो एक बड़ा हादसा हो सकता है।

बोरिंग कंपनी के वेबसाइट के अनुसार अंदर किए गए हैं सुरक्षा का इंतजाम

एलन मस्क की कंपनी बोरिंग के अनुसार सुरंग के अंदर आग से निपटने के लिए कई सारे सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया है कि अगर आग लगती है तो उससे निपटने के लिए आपातकालीन निकास की व्यवस्था की गई है यहां तक आग लगने के समय उसे बुझाने की भी व्यवस्था है।