करोड़ों भारतीयों का proxy earth डाटा हो चुका है लिक, क्या आप भी तो नहीं है इसमें शामिल?
इंटरनेट पर एक वेबसाइट का नाम सुर्खियों पर है जिसमें मोबाइल नंबर डालने पर उसकी पता, पिता का नाम और भी अन्य जानकारियां सामने आ जा रही है, इस तरह की चीज इंटरनेट पर लीक होना लोगों के लिए खतरा बन गया है.
इस तरह की जानकारी इंटरनेट पर लीक होना सरकार के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, इस वेबसाइट को बनाने वाले व्यक्ति अपना पहचान राकेश बता रहा है जिसका कहना है कि मैं किसी भी प्रकार की गलती नहीं की है लोगों के डाटा लीक होने के बाद मैंने उसे इकट्ठा किया और इस वेबसाइट पर अपलोड की किया।
उसके कहने के मुताबिक उसने कोई भी डाटा चोरी नहीं किया है बल्कि पहले से ही इंटरनेट पर भारतीय नागरिक की डाटा उपलब्ध थी राकेश का कहना है कि इस वेबसाइट बनाने का मकसद सिर्फ ट्रैफिक लाना है ताकि अन्य धंधों से विज्ञापन कर कमाई कर सकें।
जब राकेश से कहा गया कि सरकार उसकी वेबसाइट (ProxyEarth.org) को ब्लॉक कर सकती है तो उसने जवाब देते हुए कहा कि उसे कोई डर नहीं है अगर सरकार इस डोमेन को ब्लॉक करती है तो मैं इसका डाटा दूसरे डोमेन पर शिफ्ट कर लूंगा।
लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि करोड़ों लोगों की पर्सनल डिटेल्स की डाटा इंटरनेट पर कैसे लिक हुई, इतने भारी मात्रा में डाटा लीक होना लोगों के लिए खतरा बन चुका है इसलिए या चर्च में बना हुआ है
