बिहार में देसी कट्टा से गोली चलाते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस से कार्रवाई की मांग

बिहार में देसी कट्टा से गोली चलाते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस से कार्रवाई की मांग

Nov 22 2025 04:46 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Viral Video: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले लालु यादव के शासन काल के समय को जंगलराज बोला जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर बिहार की ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जो वर्तमान सरकार पर कई सारे सवाल पैदा करते हैं कि क्या वाकई जंगल राज खत्म हो गया है।

हवाई फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल

दरअसल एक्स अकाउंट पर अंकित यादव नाम से एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आम जनता में डर का माहौल है अपराधी पटना से लेकर गांव तक बेलगाम घूम रहे हैं, क्या बिहार में कानून राज चलेगा या गोली बारियों का राज चलेगा।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक एक बाइक पर बैठा हुआ है और हाथ में कटा लिए हवाई फायरिंग कर रहा है जस्ट उसके बगल में दूसरे बाइक पर दो देसी कट्टा भी रखा हुआ है, सोशल मीडिया पर इस तरीके का वीडियो वायरल होना बिहार के लिए शर्मसार करने वाली बात है, ऐसा लगता है जैसे अपराधियों में किसी तरीके का कानून का कोई डर नहीं है। 

युवक ने बिहार पुलिस को टैग करते हुए कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहे इस युवक के ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, इस तरह से अपराधी बेल लगाम घूमेंगे तो जनता में डर का माहौल बन जाएगा, वीडियो बिहार के किस जगह की है इसकी पुस्टि नहीं हो पाई है लेकिन वायरल वीडियो बिहार का बताया जा रहा है।