Dove साबुन खुशबू के नाम पर बेच रही है जहर, साबुन में खतरनाक केमिकल का हुआ खुलासा

Dove साबुन खुशबू के नाम पर बेच रही है जहर, साबुन में खतरनाक केमिकल का हुआ खुलासा

Nov 02 2025 09:53 am

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

भारत के लगभग हर घर में Dove Sope का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इस साबुन से आने वाली खुशबू काफी सुगंधित होती है, लेकिन इस खुशबू को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें पाया गया है कि डव साबुन खुशबू के नाम पर जहर बेच रही है इस साबुन में खतरनाक केमिकल पाए गए हैं जो स्किन और प्रजनन तंत्र दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है.


जर्मनी ने कर दिया Dove को बैन

जर्मनी के एक रिसर्च इंस्टीट्यूट फेडरल इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग्स एंड मेडिकल डिवाइसेस (BfArM) के रिपोर्ट के अनुसार उत्पाद में एक हानिकारक रसायन, ब्यूटाइलफेनिल मिथाइलप्रोपियोनल (BMHCA) पाया गया था, इसके बादशेष प्रोडक्ट को MCA को रिटर्न करने का आर्डर दिया गया और वहां के व्यवसायों को औषधि एवं संबंधित उत्पाद अधिनियम तहत बनाए गए नियमों को पालन करने का सख्त निर्देश दिए गए थे.

जून 2025 में नाइजीरिया में भी किया गया Dove साबुन बैन

डव साबुन में हानिकारक केमिकल की वजह से राष्ट्रीय खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं नियंत्रण एजेंसी (NAFDAC) ने 2 जून 2025 को ऑफिशियल सूचना जारी करते हुए कहा कि डव हैंड शॉप में 2-(4-टर्ट-ब्यूटाइलबेंज़िल) प्रोपियोनाल्डिहाइड (BMHCA) नामक केमिकल पाया जाता है जो प्रजनन अंगों को नुकसान पहुंचता है और इससे जन्म लेने वाले बच्चों की स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होती है जिसकी वजह से इसे नाइजीरिया ने बना कर दिया था.

नाइजीरिया ने Dove के चार प्रोडक्टों को बैन किया जो निम्नलिखित है. लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करे

Dove Products Table - Responsive

Dove Product Details

S/N Product Name Batch No. Barcode No. Country of Production
1 Dove Exfoliating Hand Soap 8710447439227 Italy
2 Dove Deo Go Fresh (50ml) 9212174 96137130 Italy
3 Dove Invisible Dry (50ml) 9183646 96022313 Italy
4 Dove Men + Care Silver Control Spray (150ml) 62867LD 8712561255820 United Kingdom


लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करे: Follow Now