राजधानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से आठ हाथियों की हुई मौत, ट्रेन के डब्बे पटरी से उतरे नीचे

राजधानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से आठ हाथियों की हुई मौत, ट्रेन के डब्बे पटरी से उतरे नीचे

Dec 20 2025 12:19 pm

Editor: Admin | Location: Hojai, Assam, India

  • Download
  • no image
  • no image

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेहराग नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से आप हाथियों की मौत हो गई और एक हाथी घायल हो गया है, यह घटना असम के होजई जिले में शनिवार को रात्रि के 2:17 में घटी है।

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना के बाद ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन किसी भी यात्री को घायल होने की खबर नहीं है, घटना के बाद ट्रेन के पटरी का मरम्मत चल रहा है और UP लाइन के सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

घटना के बाद हादसे का शिकार हुए यात्रियों को सुरक्षित डाबो में बैठाया गया औरबताया जा रहा है कि गुवाहाटी पहुंचने के बाद ट्रेन में और भी डिब्बे जुड़े जाएंगे ताकि यात्रियों को अपनी सीट मिल सके और यात्री ट्रेन से आगे के लिए रवाना हो।