कौन है Soniya Maheshwari? जानिए कैसे शुरुआत हुई इनकी फ़िल्मी करियर

कौन है Soniya Maheshwari? जानिए कैसे शुरुआत हुई इनकी फ़िल्मी करियर

Dec 01 2025 03:13 pm

Editor: Admin | Location: Mumbai, Maharashtra, India

  • Download
  • no image
  • no image

सोनिया महेश्वरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसे बॉलीवुड फिल्मों नहीं बल्कि OTT फिल्मों के लिए जाना जाता है, राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली सोनिया महेश्वरी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है।

इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इनको फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में कई सारे मुश्किलों का सामना करना पड़ा यहां तक की कई सारे डायरेक्टर नहीं इन्हें कंप्रोमाइज पर काम देने के लिए बुलाते थे लेकिन सभी को साइड करते हुए सोनिया अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


सोनिया ने कई सारे OTT के लिए किया काम

सोनिया के फिल्मी करियर की बात करें तो इन्होंने कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काम किया है और वेब सीरीज बनाया है जो सुपरहिट भी रहे हैं जिनमें दूध वाली, मोनिका, प्लान इत्यादि कई सारे वेब सीरीज शामिल है, इसके अलावा लगातार वह वेब सीरीज में काम कर रहे हैं और उनके कई सारे वेब सीरीज आने वाले भी हैं।


सोनिया महेश्वरी की फैमिली लाइफ

अभिनेत्री ने बताया कि वह बिलवाड़ राजस्थान के बहुत ही छोटे से गांव से आती है जहां पर शॉर्ट कपड़े पहनाना भी मुश्किल हो जाता है उसे गांव से उठकर ओट जैसे प्लेटफार्म के लिए काम करना उनके लिए बहुत ही चुनौती भरा था, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करना शुरू किया तो गांव और समाज की चिंता छोड़ वह अपने काम पर पर ध्यान दिया और आज एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती है।