शिल्पी राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की प्रमुख अभिनेत्री, डांसर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्म और एल्बम में काम करती है इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत इंस्टाग्राम Tik Tok जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शुरू किया जहां इन्होंने लिप्सिंग डांस आदि का वीडियो शेयर किया करती थी इनका जन्म 11 नवंबर 1999 को बिहार भागलपुर के एक छोटे से गांव में हुआ था शिल्पी राघवानी ने कई भोजपुरी लोकप्रिय संगीत वीडियो में काम किया है जिसमें से है नए दादा ना हो, सूटेला भर खरिहानी में, छठ घाट सुहावन लागे, कजरा के धार, जिया ए ईयार नईहरवे में आदि वीडियो है शिल्पी ने अपने पूरे करियर के दौरान अंकुश राजा, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रितेश पांडे आदि अन्य प्रमुख भोजपुरी अभिनेताओं के साथ काम किया है