Pramod Premi Yadav का Kajarwa Jab Karelu गाना यूट्यूब पर हुआ रिलीज, अभिनेत्री Raksha Gupta का डांस से झूम उठे दर्शक

Pramod Premi Yadav का Kajarwa Jab Karelu  गाना यूट्यूब पर हुआ रिलीज, अभिनेत्री Raksha Gupta का डांस से झूम उठे दर्शक

Nov 07 2025 03:51 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव का सॉन्ग Kajarwa Jab Karelu सारेगामा हम भोजपुरी का ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है, इस गाने में प्रमोद प्रेमी के साथ-साथ रक्षा गुप्ता भी जलवा बिखरते नजर आ रही है.

इस गाने के वीडियो में रक्षा गुप्ता सूट सलवार में नजर आ रही है जिस पर पुरी गाना फिल्माया गया है वहीं प्रमोद प्रेमी देसी लुक में नजर आ रहे हैं, वीडियो प्रेमी और प्रेमिका के बीच फिल्माया गया है जिसमें प्रमोद प्रेमी यादव रक्षा गुप्ता के कजरवा की तारीफ कर रहे हैं.

इस गाने के गीतकार रवि यादव और संगीतकार लालु यादव है, प्रमोद प्रेमी यादव भोजपुरी भाषा में कई सारे सुपरहिट गाने गए हैं जो दर्शन को काफी पसंद भी आए थे लेकिन यह गाना रिलीज होते ही दर्शकों में अलग माहौल बना दिया है.