बीवी को बहन बना लेता है खेसारी, उसकी बात का कोई वैल्यू नहीं है, पवन सिंह ने खेसारी लाल के ऊपर की बयान बाजी

बीवी को बहन बना लेता है खेसारी, उसकी बात का कोई वैल्यू नहीं है, पवन सिंह ने खेसारी लाल  के ऊपर की बयान बाजी

Nov 07 2025 04:02 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Bihar Election 2025: पवन सिंह चुनाव प्रचार के दौरान सभा संबोधित करते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि खेसारी लाल यादव की बात की कोई वैल्यू नहीं है कभी बहन को बीवी और बीवी को बहन बना लेता है, इससे पहले पवन सिंह कई बार खेसारी लाल के ऊपर बयान बाजी करते नजर आए हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार खेसारी लाल उर्फ शत्रुघन यादव कुछ समय पहले अपने बीवी को लेकर बताया था कि मैं घर पर रहता हूं तो मेरी पत्नी चंदा का पति के रूप में ख्याल रखता हूं और जब मैं घर से बाहर निकलता हूं तो मैं बहन के तौर पर भाई की तरह खड़े रहता हूं इसी बयान पर पवन ने जवाब देते हुए निशानान सदा की खेसारी लाल यादव बीवी को बहन बना लेते हैं उसकी बात और घोड़े के पाद में कोई अंतर नहीं है, पवन के इस बयान वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. 

खेसारी लाल और पवन सिंह कुछ ना कुछ बात को लेकर हमेशा विवादों में रहते हैं लेकिन अब विवाद कुछ ज्यादा बढ़ाते दिखाई दे रहा है इस बार की विधानसभा चुनाव में दोनों कलाकार एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी के तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं