Garmi Magahi Film: आशीष यादव की फिल्म गर्मी का ट्रेलर देख सदमे में पड़े भोजपुरी दर्शक

Ashish Yadav Ka Movie Garmi: इन दिनों आशीष यादव की आने वाली फिल्म गर्मी का ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है ट्रेलर रिलीज होते ही भोजपुरी दर्शक सदमे में पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, इसकी वजह है की फिल्म में आशीष यादव का अभिनय के साथ साथ फिल्म की क्वालिटी इतनी बेहतरीन बनाई गई है कि शायद ही भोजपुरी में नए कलाकार की फिल्म इस तरीके की बनती है, लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मगही भाषा अब भोजपुरी से अलग हटकर अपने लेवल पर काम करेगा।
गर्मी फिल्म ने दिया मगध कलाकारों को नया जोश- Garmi Movie Ashish Yadav
आशीष यादव की फिल्म गर्मी ने मगध के कलाकारों एक नया जोश दिया है, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे आरोप लगाए जाते थे कि छोटे कलाकार को आगे बढ़ने से रोका जाता है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मगही एक अलग फिल्म इंडस्ट्री बनेगी एक अलग तरीके से काम करेगी यहां पर नए कलाकार भी अच्छे से काम कर पाएंगे।
बिहार में भोजपुरी गानों से ज्यादा मगही गानों की डिमांड बढ़ती जा रही है, भोजपुर दर्शन भी अब मगही गाना सुनना पसंद कर रहे हैं यही वजह है कि पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक मगही भाषा में गाने बनाना शुरू कर दिए।
Garmi Movie Ashish Yadav Release Date
आशीष यादव की आने वाली फिल्म गर्मी का रिलीज डेट की बात करें तो इसकी कोई कंफर्म डेट नहीं रखी गई है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही दिवाली या छठ पूजा के शुभ अवसर पर यूपी बिहार के सिनेमाघरों में लगाई जाएगी।