Australia Vs India कि आज मैच में Viral Kohali बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड

Australia Vs India कि आज मैच में Viral Kohali बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड

Oct 19 2025 09:19 am

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

India vs Australia : आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे मैच Optus Stadium खेला जाएगा, इस मैच में सबकी नजर विराट कोहली पर टिकी हुई है अगर विराट कोहली वनडे के इस पहले मुकाबले में 67 रन बना लेते हैं तो वह वाइट बाल फॉरमैट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में शामिल हो जाएंगे, वैसे तो विराट हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रनों की धुआंधार बारिश कर देते हैं, लेकिन आज के इस वनडे मैच में देखना है कि विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है अगर वह 67 रन बनाने में सक्षम रहते हैं तो उनके नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड का किताब मिल सकता है.


विराट कोहली हैं 28000 इंटरनेशनल रन से दो कदम दूर

28000 इंटरनेशनल रन से Virat Kohali मात्र 401 रन दूर है अगर इस पूरे सीरीज में विराट कोहली 401 रन का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो सबसे कम परियों में इंटरनेशनल मैचों में 28000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, विराट के पास यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है अगर इसमें वह सक्षम हो जाते हैं तो 28000 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं.