Punit Deo Web Series: अभिनेता पुनीत देव ला रहे 'उलझन', रोजमर्रा की जिंदगी पर बनी अनोखी वेब सीरीज
बिहार के उभरते सितारे पुनीत देव कि वेब सीरीज उलझन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी शूटिंग बिहार की राजधानी पटना और सिवान में हो रही है, इसे जल्दी के येन मल्टीमीडिया प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जाएगा।
पुनीत देव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस वेब सीरीज में मध्यम परिवार के लोगों की परेशानी दिखाई गई है। किस तरह एक व्यक्ति अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए उलझन में पड़ जाता है।
रोजमर्रा की ज़रूरतें पूरी न करने पर गलत कदम जैसे की घूसखोरी जैसे अपराध करना शुरू कर देता है जिसका अंजाम उसे भुगतना पड़ता है, उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज को समाज में चल रही परेशानी के ऊपर बनाया गया है जो लोगों को काफी पसंद आएगा।
हाल में ही रिलीज हुआ पुनीत देव की वेब सीरीज को लोग कर रहे हैं पसंद
आपको बता दे की पुनीत देव की हाल में ही एक वेब सीरीज रिलीज हुई है। जिसका नाम “मंगल भवन अमंगल हारी” है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं यह बिहार में हो रहे अवैध शराब बिक्री के ऊपर बनाया गया है। इसमें नकली शराब का सेवन करने से बीमार हो रहे लोगों के बारे में भी फिल्माया गया है। जिसे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह वेब सीरीज भोजपुरी भाषा में बनाई गई है।
