खेसारी लाल अपने पत्नी के जगह खुद लड़ेंगे बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव, जानिए क्या है वजह ?
राष्ट्रीय जनता दल से खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी का चुनाव लड़ने का चर्चा बना हुआ था लेकिन इसी बीच खेसारी लाल यादव ने इस फैसले को बदलते हुए खुद चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, चंदा यादव को छपरा से उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन कुछ कर्म के चलते खेसारी लाल को चुनाव लड़ेंगे।
चंदा यादव नहीं लड़ सकती है चुनाव
मिली जानकारी के अनुसार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव का बिहार के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सकती क्योंकि उनके वोटर आईडी मुंबई महाराष्ट्र का है, इसी की वजह से खेसारी लाल यादव ने खुद चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
खेसारी लाल ने तेजस्वी यादव से पटना आवास पर किया था मुलाकात
राजद ने खेसारी लाल यादव को टिकट तो दे दिया है लेकिन उनको अभी तक राजद के तरफ से सिंबल नहीं मिली है, राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से चुनाव चिन्ह मिलते ही खेसारी लाल अपना नामांकन दाखिल करवाएंगे, खेसारी लाल यादव का लालू परिवार से संबंध काफी अच्छा रहा है कुछ समय पहले ही खेसारी लाल यादव के पटना आवास पर तेजस्वी यादव से मिलने के लिए गए थे.
बिहार में लोकप्रियता से खेसारी लाल को मिल सकती है जीत
खेसारी लाल यादव अगर विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें जितने का चांस ज्यादा है क्योंकि खेसारी लाल छपरा के रहने वाले हैं और उनका जन्म स्थान भी है, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय होने के कारण उन्हें एक बड़ा वोट बैंक मिल सकता है
