सतीश कुमार सिंह ने दिया भाजपा से इस्तीफा लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, रामाधार सिंह का मिला सपोर्ट

सतीश कुमार सिंह ने दिया भाजपा से इस्तीफा लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, रामाधार सिंह का मिला सपोर्ट

Oct 16 2025 08:22 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद सदर: भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है, सतीश कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी को औरंगाबाद में मजबूती दिलाने के लिए हमेशा खड़े रहे बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक उन्होंने भाजपा के लिए काम किया है.


त्रिविक्रम सिंह को टिकट दिए जाने पर जताई नाराज की

लंबे समय से बीजेपी के साथ जुड़े रहने के बावजूद भी सतीश कुमार सिंह को टिकट नहीं मिलने पर उनके कार्यकर्ता नाराजगी जाता रहे हैं, औरंगाबाद जिलावाशी भी सतीश सिंह के कामों को देखकर एक बीजेपी का मजबूत दावेदार मान रहे थे.

सतीश कुमार सिंह ने अपने कार्य कार्यकर्ता के साथ बैठक में कहां की भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समर्थक को भी पीड़ा हुई है, आपलोगों ने मेरे से उम्मीद की थी कि मैं औरंगाबाद से चुनाव लड़ूंगा तो लोगों को निराश नहीं होने दूंगा और औरंगाबाद सदर से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।

सतीश सिंह के इस बात से समर्थक ने सहमति जताई और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छोड़ने का एक साथ ऐलान किया अब सतीश सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे।

सतीश सिंह मिला पूर्व मंत्री रामाधार सिंह का समर्थन

सतीश कुमार सिंह के इस फैसले से पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से समर्थन दिया है, रामाधार सिंह ने कहा कि जनता के उम्मीदवार सतीश सिंह को मेरा समर्थन रहेगा और भाजपा के उम्मीदवार को हम सोन पार करेंगे, रामाधार सिंह के इस बयान पर लोगों ने सपोर्ट भी किया तो कुछ लोगों ने नाराजगी भी जताई है.