तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव, नामांकन पत्र भरकर किया चुनाव का ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार के जाने-माने युवा नेता तेज प्रताप यादव अक्सर तो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं लेकिन इन दिनों अपने नई पार्टी और चुनाव को लेकर चर्चा में रह रहे हैं, तेज प्रताप ने आरजेडी से हटकर एक नई पार्टी बनाई है जिसका नाम जनशक्ति जनता दल रखा है.
तेज प्रताप अपने नए पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरकर चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं, अपने दादी का तस्वीर लेकर नामांकन स्थल पहुंचे और उन्होंने दादी को गुरु बताया है, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता और दादी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, महुआ विधानसभा की जनता मुझे बुला रही है और हम उनके बीच उनकी सेवा करने के लिए जा रहे हैं.
#WATCH | पटना: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "हमारे माता-पिता और दादी सब हमारे साथ हैं। हमारी दादी सर्वोच्च हैं और हमारी गुरु भी... महुआ के लोग हमें बुला रहे हैं, हम वहाँ जा रहे हैं। जब हमारे पास हमारे गुरु, माता-पिता और दादी का… pic.twitter.com/McCoXcywRt
तेज प्रताप यादव पहले भी राजद से महुआ विधानसभा का विधायक रह चुके हैं अब वह नई पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर दोबारा चुनाव लड़ने की के लिए नामांकन पत्र जमा किया है.