छठ पूजा कब है? जानिए आस्था का पर्व छठ पूजा का महत्व नहाए खाए, खरना, अर्ग और पारण के बारे में

छठ पूजा कब है? जानिए आस्था का पर्व छठ पूजा का महत्व नहाए खाए, खरना, अर्ग और पारण के बारे में

Oct 25 2025 08:52 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Chhath Puja 2025: बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा जो आस्था के प्रतीक है, इस व्रत में लोग निर्जल उपवास रहकर छठी मैया और सूर्य भगवान का पूजा करते हैं, मान्यताओं के अनुसार छठ पूजा मनाने से घर में सुख शांति बनी रहती है और परिवार में धन की वृद्धि होती है, छठ पूजा एक ऐसा महापर्व है जिसे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में आस्था के साथ मनाया जाता है छठ पूजा में उगते सूर्य और डूबते सूर्य को भी लग दिया जाता है और उनका पूजा किया जाता है तो चलिए जानते हैं कि 2025 में छठ पूजा कब और कैसे मनाया जाएगा।

इस वर्ष का कार्तिक छठ पूजा 25 तारीख 2025 से शुरू होकर 28 तारीख 2025 तक खत्म होगी चार दिवसीय छठ पूजा में शनिवार 25 अक्टूबर को नहाए खाए के दिन से शुरुआत होगी इस दिन को लोग नदी या तालाब में स्नान कर घर पर शुद्ध तरीके से बने हुए प्रसाद को ग्रहण कर छठ पूजा की शुरुआत करते हैं।


खरना कब है ?

25 अक्टूबर 2025 के शनिवार से शुरू होने वाली कार्तिक छठ पूजा में करना 26 अक्टूबर रविवार के दिन मनाया जाएगा इस दिन छठ व्रती प्रसाद में ठेकुआ, पूरी और खीर बनाकर छठी मैया की पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण करके निर्जल उपवास शुरू करते हैं।


सूर्य भगवान की संध्या आर्ग ?

छठ पूजा एक ऐसा पर्व है जहां डूबते शुरू को भी अर्ग दिया जाता है, इस साल के कार्तिक छठ पूजा में 27 अक्टूबर सोमवार को संध्या के समय डूबते सूर्य का अलग देकर छठ व्रती भगवान भास्कर की आराधना करते हैं।


उगते सूर्य को अरग

कार्तिक छठ पूजा 2025 को 28 अक्टूबर के दिन सुबह के समय उगते सूर्य को अब देकर भगवान भास्कर की आराधना करके छठ पूजा का समापन करते हैं, इस दिन नदी या तालाब के घाट पर छत व्रती और पूरे परिवार मिलकर प्रसाद ग्रहण करते हैं और छठ पूजा का समापन करते है।