दाउदनगर के पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों में लगी आग, शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा
Oct 29 2025 02:36 pm
Editor: Admin | Location: Daudnagar, Aurangabad (Bihar), Chandigarh, Bihar, India
औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर के समीप अकोढ़ा के पेट्रोल पंप पर शॉर्ट सर्किट होने के कारण तीन बसों में आग लग गई, जानकारी के अनुसार सबसे पहले एक बस में आग लगी उसके बाद आपके लपटों ने और दो बसों को अपने घेरे में ले लिया।
यह घटना 28 अक्टूबर 2025 को लगभग 11:00 बजे रात की बताई जा रही है, बसों में आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज को जान बूझकर लगाए जाने की सूचना मिल रही है।
जान बूझकर आग लगाने की घटना को प्रशासन ने बताया अफवाह
मीडिया द्वारा जानबूझकर आग लगाए जाने की खबर को प्रशासन ने खारिज करते हुए बताया कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है, हालांकि प्रशासन विस्तार से जांच कर रही है।
