औरंगाबाद के बाईपास के पास जाम से परेशान रहते हैं यात्री, रोजाना लगता है घंटों तक गाड़ियों का जमावड़ा
Oct 30 2025 04:10 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद जिले के बाईपास के पास प्रतिदिन जाम रहने से सैकड़ो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, रमेश चौक या हरिहरगंज की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जाम की स्थिति इतनी बढ़ जाती है कि घंटो घंटो तक यात्रीजाम खोलने का इंतजार करते रहते हैं.
औरंगाबाद शहर में है ट्रैफिक लाइट की जरूरत
प्रतिदिन जाम की स्थिति बने रहने के कारण ट्रक, बस, कार से लेकर ऑटो तक की लम्बी क़तार लग जाती है, ट्रैफिक लाइट की सुविधा नहीं होने के कारण कर ऑटो या बस गलत रूट में चले जाते हैं जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, हालांकि औरंगाबाद की पुलिस जाम को नियंत्रण करने की कोशिश में लगे रहते हैं लेकिन उसके बावजूद भी जाम की स्थिति को काबू नहीं कर पाते हैं
बाईपास के पास चौराहा होने के कारण लगता है घंटों जाम
औरंगाबाद का बाईपास एक ऐसा जगह है जहां पर रमेश चौक से लेकर डेहरी, सासाराम, हरिहरगंज, अम्बा, नबीनगर, हजारीबाग, रांची इत्यादि कई जगह की गाड़ियां मिलती है, नजदीकी जगह जाने के लिए ज्यादातर गाड़ियां बाईपास पर आकर रूकती है, जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, यही कारण है कि लोग सही टाइम पर अपने मंजिल नहीं पहुंच पाते हैं उसके साथ ही परेशान भी होते हैं.
.
