औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने लगाई सूर्यकुंड तालाब में डुबकी और किया पूजा-अर्चना

औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने लगाई सूर्यकुंड तालाब में डुबकी और किया पूजा-अर्चना

Oct 13 2025 11:21 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद जिले के देव में स्थित देव सूर्य मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है यहां पर ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों भगवान के मूर्तियां हैं, मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन पूजा अर्चना करने से लोगों के मनोकामनाएं पूरी होती है, इसी को लेकर कार्तिक पूर्णिमा के प्रथम रविवार को भक्तो की भीड़ उम्र पड़ी, औरंगाबाद ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के लोग भी देव धाम में आकर पूजा-अर्चना की और सूर्य भगवान से अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना किया।


भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण बनी रही जाम की स्थिति

रविवार को पूरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर देवगढ़ किले तक जाम की स्थिति बनी रही हालांकि पुलिस कर्मियों की वजह से आवागमन बाधित नहीं हुआ बल्कि धीरे-धीरे चलता रहा, भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तैयारी की थी जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


देव सूर्य मंदिर में मनाया जाता है बिहार का सबसे बड़ा छठ

औरंगाबाद का यह देव सूर्य मंदिर छठ पूजा के लिए प्रसिद्ध है यहां पर कार्तिक और चैत महीने में होने वाली छत में लाखों श्रद्धालु देवधाम में आते हैं और सूर्य भगवान के साथ-साथ छठी मैया का पूजा अर्चना करते हैं, चल रहे कार्तिक महीने में ही छठ पूजा है लेकिन इसके बावजूद भी कार्तिक महीने के प्रथम रविवार से ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है.