नबीनगर में मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार

नबीनगर में मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार

Oct 30 2025 08:22 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

नबीनगर के मालि थाना नाम मारपीट के मामले में आरोपी आयुष कुमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है, जानकारी के अनुसार आयुष के खिलाफ माली थाना में कांड संख्या 201/25 के तहत 21 अक्टूबर 2025 को प्राथमिक की दर्ज की गई थी जिस पर भारतीय न्याय संहिता के निम्नलिखित धरे भी लगाए गए थे।

127(2)/191(2)/191(3)/190/115(2)/118(2)/109/303(2)/352/351(2,3) इन धाराओं के अंतर्गत माली थाना पुलिस ने FIR दर्ज किया था

गिरफ्तार युवक से पुलिस कर रही है पूछताछ

माली थाना के थानाअध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और हिरासत में भेजने की प्रक्रिया भी की जा रही है। 

आरोपी का पहचान माली थाना के खैरा गांव के निवासी दिग्विजय सिंह के पुत्र आयुष कुमार (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है।