Chhath Puja 2025: इस बार छठ पूजा कब है ? नहाए नहाए खाए लेकर पारण तक का जाने पूरी विधि और समय

Chhath Puja 2025: इस बार छठ पूजा कब है ? नहाए नहाए खाए लेकर पारण तक का जाने पूरी विधि और समय

Oct 14 2025 12:33 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष में होने वाली इस साल की छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है जो 28 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी, मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि छठ पूजा करने से सफलता स्वास्थ्य और परिवार का रक्षा छठी मैया करती है और लंबी आयु का आशीर्वाद भी देती है, चलिए जानते हैं कि 2025 का छठ पूजा कब और कैसे मनाया जाएगा।


नहाए खाए कब है ?

इस साल होने वाली छठ पूजा में नहाए खाए 25 अक्टूबर को किया जाएगा जो सुबह 6:28 मिनट से शुरू होकर सूर्यास्त 5:42 पर होगा, इस दिन से छठ पूजा की शुरुवात होती है जिसमे छठ व्रती नदी या तालाब में स्नान कर प्रसाद खाने के बाद पूजा शुरू करते है।


खरना कब है ?

2025 में होने वाली छठ पूजा का करना शनिवार 25 अक्टूबर को होगा जिसमें निर्जला व्रत रखा जाता है और दिन भर बिना अन्न और जल जल के उपवास रहने के बाद शाम को गुड और चावल की बनी खीर पूरी प्रसाद के रूप में खाया जाता है उसके बाद 36 घंटे तक निर्जला भारत की शुरुआत होती है जिसमें छठव्रती उपवास रहते है, इस दिन सूर्योदय 6:29 पर और सूर्यास्त 5:41 मिनट पर होगा।

षष्ठी- संध्या अर्घ्य कब है ?

छठ पूजा का तीसरा दिन सबसे मुख्य दिन होता है इस दिन छठ व्रती नदिया तलाब के किनारे डूबते सूर्य को अलग देते हैं और छठ मां का पूजा करते हैं, छठ घाट पर जाने से पहले दउरा (बांस की टोकरी) में फल, नारियल, ठेकुआ इत्यादि प्रसाद के रूप में सजाए जाते हैं साथ में गाना भी होता है, इस बार का संध्या अर्घ्य 27 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा।


2025 पारण कब है ?

छठ पूजा के अंतिम दिन पारन होता है जिसमें छठ व्रती उगते सूर्य को अलग देकर पूजा का समापन करते हैं, सभी लोग छठ घाट पर सूर्योदय होने से पहले पहुंच जाते हैं और सूर्य भगवान को अंतिम आक देकर प्रसाद ग्रहण करते हैं, जिसे पारण बोला जाता है 2025 में यह 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा, इस दिन सूर्य होता है 6:30 में होगा ।