बंदूक के दम पर भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी से बनवाई आपत्तिजनक वीडियो, अपराधियों ने भाजपा नेता से मांगे एक करोड़

बंदूक के दम पर भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी से बनवाई आपत्तिजनक वीडियो, अपराधियों ने भाजपा नेता से मांगे एक करोड़

Oct 29 2025 09:47 am

Editor: Admin | Location: Rewa, Madhya Pradesh, India

  • Download
  • no image
  • no image

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के भाजपा नेता और पूर्व जनपद सदस्य दिवाकर द्विवेदी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों वीडियो में कह रहे हैं कि मैंने लड़की के साथ गलत किया है, मैं एक करोड़ का जुर्माना देने को तैयार हूं.


बंदूक के दम पर बनवाया गया था वीडियो - भाजपा नेता का आरोप

वायरल वीडियो पर भाजपा नेता ने अपना बयान मीडिया के सामने जारी करते हुए बताया कि यह वीडियो मेरे साथ साजिश करके बनाया गया है, बंदूक के नोक पर वीडियो बनाकर एक करोड़ की रकम मांगी गई नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है.

प्लॉट दिखाने के बहाने किया गया अपहरण

भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि उनके परिचित प्रतीक सिंह और संदीप मिश्रा एक प्लॉट दिखाने के लिए साथ में ले जा रहे थे वहीं रास्ते में पेट्रोल खत्म होने का बहाना कर मलिक सिंह मेरी कर से लिफ्ट ले ली जो परिचित व्यक्ति था, जैसा ही मालिक सिंह कार में बैठा मेरे माथे पर बंदूक लगाकर 6 किलोमीटर दूर जंगल में ले गए और गोली मारने की धमकी से कपड़े उतरवाए उसके बाद एक लड़की को बुलाकर मेरे साथ अश्लील हरकत करवाया गया जिसका वीडियो शूट किया गया.

पूरी वीडियो शूट करने के बाद वीडियो वायरल ना करने के बदले में एक करोड रुपए की मांग की गई नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे और ब्लैकमेल करने लगे.

वायरल वीडियो के मामले में पुलिस का बयान

रीवा के एसएसपी राजीव पाठक ने बताया कि वीडियो की जान शुरू कर दी गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही की वीडियो कब और कहां की है, पुलिस इस वायरल वीडियो को हनी ट्रैप और रेप दोनों एंगल से मामले को देख रही है और जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि भाजपा नेता का आरोप सही है या गलत है.