प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगने पर मुस्लिम युवक को मिलने लगी धमकी

प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगने पर मुस्लिम युवक को मिलने लगी धमकी

Oct 14 2025 08:34 am

Editor: Admin | Location: Allahabad, Uttar Pradesh, India

  • Download
  • no image
  • no image

Premanand Maharaj health news: प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक मुस्लिम युवक सुफियान ने दुबई के मक्का मदीना में जाकर अपने अल्लाह ताला से उनकी अच्छी सेहत की दुआ मांगी और उसकी वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की इसके बाद युवक को धमकियां मिलने लगी।


सुफियान को बोला गया अपशब्द 

उसने कहा कि लोगों की पहचान चंदन और टोपी से नहीं होनी चाहिए, लोग हिंदू और मुस्लिम से पहचाने ना जाए बल्कि अच्छे इंसान होने से पहचाने जाएं, इस तरीके के बात करने के बाद युवक को उनके कमेंट बॉक्स में अपशब्द भारत मैसेज आने लगा लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने आप पर अटल रहा और वीडियो भी नहीं डिलीट की है। 


अल्लाह ताला से दुआ करता हूं कि प्रेमानंद जल्द ठीक हो जाए - सुफियान

सोशल मीडिया पर धमकी और अपशब्दों का मैसेज आने के बाद भी सुफियान ने कहा कि मैं प्रेमानंद के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं मैं उनकी वीडियो देखता हूं वह हमेशा भलाई की बात करते हैं, कुछ समय से मैं देख रहा था कि उनकी सेहत ठीक नहीं है इसलिए रोज रसूल से प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ की और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।