सम्राट चौधरी पर भड़की पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, नचनिया कहने पर उठाए सवाल

सम्राट चौधरी पर भड़की पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, नचनिया कहने पर उठाए सवाल

Oct 29 2025 06:06 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Bihar election 2025: भोजपुरी पावर स्टार की पत्नी ज्योति सिंह भी सम्राट चौधरी पर भड़कते नजर आ रहे हैं, खेसारी लाल को नचनिया बोलने पर उन्होंने कहां की यह बहुत गलत बात है किसी कलाकार को सम्मान देना चाहिए ना की नचनिया बोलना चाहिए।

ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रही है, उनके पति पवन सिंह के बीच चल रहे विवादों के लेकर वापस ज्योति सिंह चर्चा में आई थी इसके बाद उन्होंने काराकाट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का घोषणा किया था।

खेसारी लाल के ऊपर किए गए बयान बाजी से सम्राट चौधरी मुश्किलों में घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार उनके विरोध में खड़े हो गए हैं पिछले दिनों भोजपुरी अभिनेता और जन सुराज के उम्मीदवार रितेश पांडे भी सम्राट चौधरी पर भड़कते हुए दिखाई दिए थे, उन्होंने कहा था कि अगर खेसारी लाल यादव नचनिया है तो उनके पार्टी में मनोज तिवारी, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन कौन है।