दाउदनगर में छठ पूजा के अवसर पर किया गया संगीत संध्या का आयोजन

दाउदनगर में छठ पूजा के अवसर पर किया गया संगीत संध्या का आयोजन

Oct 13 2025 01:22 pm

Editor: Admin | Location: Daudnagar, Chandigarh, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संगीत संध्या का आयोजन किया गया है, संजय तेजस्वी ने बताया कि 2010 से छठ पूजा में संगीत संध्या का आयोजन किया जाता है हालांकि कोरोना कल के समय इसे स्थगित कर दिया गया था, प्रबुद्ध भारती की ओर से इस वर्ष छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा, इस बैठक में मास्टर भोलू, संदीप सिंह, प्रिंस, शंभू कुमार, संकेत सिंह, संजय तेजस्वी, राजेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे.