धर्म के नाम पर वोट मांगती है भाजपा सरकार, Ravi Kishan के बयान पर भड़के Khesari Lal Yadav

धर्म के नाम पर वोट मांगती है भाजपा सरकार, Ravi Kishan के बयान पर भड़के Khesari Lal Yadav

Oct 30 2025 01:08 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

हाल में ही छपरा में एनडीए की तरफ से होने वाले चुनावी सभा में रवि किशन ने खेसारी लाल यादव को धर्म विरोधी कहकर संबोधित किया था जिसके विरोध में खेसारी लाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार धर्म के नाम पर वोट मांगती है उन्हें रोजगार से कोई लेना देना नहीं है.


मंदिर के साथ-साथ बनना चाहिए अस्पताल 

खेसारी ने रवि किशन को जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सनातन के बारे में बात करती है बिहार में रोजगार, शिक्षा के बारे में बात नहीं करती है मंदिर भी जरूरी है लेकिन उसके साथ-साथ बिहार में रोजगार की भी जरूरत है.


अयोध्या में राम मंदिर बनने से कितने बिहार के लोगों को मिला रोजगार ?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राम मंदिर बनने से बिहार के लोगों को कितना रोजगार मिला है हम धर्म का विरोध नहीं करते हैं लेकिन धर्म के साथ-साथ रोजगार शिक्षा की भी व्यवस्था बहुत जरूरी है, खेसारी लाल यादव ने माता सीता के शीलान्यास के बारे में कहा कि चुनाव के टाइम पर उन्हें सीता याद आ रही है या सिर्फ वोट लेने का जरिया बना रहे हैं.