Bihar Election 2025: “जोड़ी मोदी नितीश के हिट होइ” पवन सिंह के इस गाने से बिहार चुनाव में मचा बवाल

Bihar Election 2025: “जोड़ी मोदी नितीश के हिट होइ” पवन सिंह के इस गाने से बिहार चुनाव में मचा बवाल

Oct 30 2025 04:44 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक अभिनेता पवन सिंह इन दोनों बिहार चुनाव को लेकर तैयारी में लगे हुए हैं, बीजेपी को जीत दिलाने के लिए जगह-जगह कैंपियन भी करना शुरू कर दिया है हालांकि पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से अपने पत्नी को लेकर विवाद में चल रहे थे लेकिन उससे अलग हटकर पवन सिंह ने बीजेपी के लिए एक नया कारनामा कर दिया है.


गाने के माध्यम से पवन सिंह ने बिहार वासियों से मांगा भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट

बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने अपने ऑफिशल युटुब चैनल से नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के लिए एक गाना रिलीज किया है जिसमें बिहार के लोगों से बिहार के लोगों से एनडीए को जीताने के लिए गुहार लगाई है, उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश जी को वोट दीजिए दोनों की जोड़ी हिट हो जाएगा, इस गाने में पवन सिंह के साथ-साथ भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह ने भी अपना आवाज दिया है, गाने का नाम Jodi Modi Nitish Ke Hit Hoi रखा गया है, इस गाने के गीतकार अशोक शिवपुरी और संगीतकार प्रियांशु सिंह है.