पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के सपोर्ट में आई भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, कहा मैं महिला होने के नाते उसका दर्द समझ सकती हूं
अक्षरा सिंह और पवन सिंह का विवाद कई वर्षों से चलते आ रहा है, दोनों के बीच रिश्ता टूटने के बाद आए दिन सोशल मीडिया पर पवन और अक्षरा की चर्चाएं चलती रहती है, अक्षरा इन दोनों फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हुई नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट से लड़ रहे चुनाव में ज्योति सिंह को सपोर्ट करते हैं नजर आ रही है.
अक्षरा ने कहा मैं ज्योति सिंह का दर्द समझ सकती हूँ
अक्षरा सिंह ने ज्योति सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि मैं महिला होने के नाते ज्योति का दर्द समझ सकती हूं मैं चाहती हूं कि वह काराकाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते क्योंकि वह जो कुछ भी कर रही हैं मैं उनके सपोर्ट के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी.
अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह का समर्थनकरने के बाद वापस एक बार फिर चर्चा में आ गई है क्योंकि पवन सिंह के साथ उनका काफी पुराना रिश्ता रह चुका है, अक्षरा पवन की एक्स गर्लफ्रेंड रही है, हालांकि पवन सिंह की शादी ज्योति से होने के बाद दोनों एक दूसरे से दूरी बना लिए थे लेकिन दोबारा अक्षरा सिंह ज्योति सिंह के सपोर्ट में आने की वजह से चर्च में आ गई है.
