ड्रेस को लेकर क्लासमेट उड़ाते थे मजाक, चौथी क्लास के छात्र ने किया आत्महत्या

ड्रेस को लेकर क्लासमेट उड़ाते थे मजाक, चौथी क्लास के छात्र ने किया आत्महत्या

Dec 17 2025 05:28 pm

Editor: Admin | Location: Hyderabad, Telangana, India

  • Download
  • no image
  • no image

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है वहां पर एक चौथी कक्षा के छात्र ने घर के बाथरूम में अपना आईडी कार्ड को स्ट्रैप से लटका कर आत्महत्या कर लिया है, जानकारी के अनुसार छात्र के क्लासमेट उसे सही तरीके से ड्रेस ना पहनने को लेकर ताना मारते रहते थे जिससे परेशान होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली।


बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई शुरू 

बताया जा रहा है कि छात्र जिसका नाम प्रशांत था उसका क्लास में उसे ठीक से यूनिफॉर्म ना पहनने को लेकर बार-बार तन मरता था और उसका मजाक उड़ाया करता था इसके बाद मंगलवार को जब वह स्कूल से घर लौटा तो बाथरूम में जाकर आईडी कार्ड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब परिजन घर आए तो प्रशांत को बाथरूम में लड़का देख उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।