Magahi Film: मगही सुपरस्टार आशीष यादव का फिल्म गर्मी का ट्रेलर हुआ रिलीज, इंडस्ट्री में मची खलबली

Magahi Film: मगही सुपरस्टार आशीष यादव का फिल्म गर्मी का ट्रेलर हुआ रिलीज, इंडस्ट्री में मची खलबली

Oct 17 2025 04:05 pm

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Ashish Yadav New Magahi Movies: मगही सिंगर आशीष यादव की फिल्म गर्मी (Garami) का ट्रेलर बद्रीनाथ इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है इस फिल्म में आशीष एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे मगही फिल्म इंडस्ट्री में एक नया भूचाल मचाने वाला है.


मगही भाषा को सम्मान दिलाएगी यह फिल्म

आशीष यादव (Ashish Yadav) की यह फिल्म मगही भाषा के सिंगारे की उम्मीद की एक नई किरण है, मगही भाषा में बनने वाली यह पहली फिल्म है जो बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म में आशीष यादव के साथ-साथ बबली पांडे दिखाई दे रहे हैं.

आशीष यादव के बाद रौशन रोही भी अपनी मगही फिल्म लेकर आ रहे हैं ऐसा लग रहा है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की तरह दोनों सुपरस्टारों में टक्कर होने वाली है.

कौन है आशीष यादव ?

आशीष मगही भाषा के सुपरस्टार कहे जाते हैं इन्होंने कई सारे सुपरहिट एल्बम बनाए हैं, इनका का सबसे प्रसिद्ध एल्बम यरवा हौ भर्ती पटनवा में था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था, आशीष अब गायकी के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना कदम रख रहे हैं अब देखना यह है कि एक्टर के रूप में आशीष को लोग कितना पसंद करते हैं.


Ashish Yadav Magahi Film Garmi Trailer


Garmi Magahi Movies Box Office Collection

  • Day 1 - Coming Soon
  • Day 2 - Coming Soon
  • Day 3 - Coming Soon
  • Day 4 - Coming Soon
  • Day 5 - Coming Soon
  • Day 6 - Coming Soon
  • Day 7 - Coming Soon