औरंगाबाद को अपना बेटा चाहिए हेलीकॉप्टर वाला नेता नहीं, आनंद शंकर सिंह ने एनडीए पर साधा निशाना

Oct 18 2025 10:32 am
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर सिंह ने कल यानी की 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया, इसी बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि औरंगाबाद को अपना बेटा चाहिए बल्कि कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, मुझे विश्वास है कि इस बार भी औरंगाबाद की जनता मुझे विधायक बनाएगी और सराखों पर बैठायेंगी।
देव से मेडिकल कॉलेज बाहर ले जाने के पीछे थी कई लोगों की साजिश
आनंद शंकर सिंह ने कहा कि देव के मेडिकल कॉलेज को बाहर ले जाने के पीछे कई लोगों की साजिश थी हालांकि उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया पर इशारे में बहुत कुछ बोल गए, उन्होंने कहा कि वे लोग अपने साजिश में नाकाम रहे, इस बार चुनाव में औरंगाबाद की जनता अपने मतदान करके बदला लेगी और साजिश करने वाले लोगों को हारने का काम करेगी।
भाजपा को औरंगाबाद का कोई लीडर नहीं आ रहा है नजर
आनंद शंकर ने बताया कि भाजपा और एनडीएको औरंगाबाद का कोई लीडर नहीं नजर आ रहा है इसलिए बाहर के व्यक्ति को टिकट दिया जा रहा है जब बाहर के लोग यहां चुनाव लड़ सकते हैं तो अपना औरंगाबाद का बेटा क्यों नहीं लड़ सकता है।