Rise And Fall Winner: आरुष भोला नहीं बल्कि कोई और रहा राइस एंड फॉल का विनर, Rise And Fall का फाइनल एपिसोड हुआ रिलीज

Oct 17 2025 01:52 pm
Editor: Admin | Location: Mumbai City, Maharashtra, India
राइस एंड फॉल इस साल का सबसे प्रसिद्ध शो में से एक रहा है इसकी टीआरपी ने बिग बॉस 19 को भी पीछे छोड़ दिया था, आज यानी की 17 अक्टूबर को इस शो का फाइनल एपिसोड रिलीज गया है, जिसमें आरुष भोला, अरबाज पटेल और अर्जुन बिजलानी ने सब को पीछे छोड़ फाइनलिस्ट बने.
Rise And Fall Winner कौन बना ?
राइजन फल के फाइनल एपिसोड में 6 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने थे लेकिन दर्शकों द्वारा दिए गए वोट के आधार पर आरुषि, नयन दीप और धनश्री वर्मा को फाइनलिस्ट से बाहर कर दिया गया इसके बाद फाइनल राउंड ऑफ में तीन कंटेस्टेंट एरो अरबाज और अर्जुन चुने गए, जिसमें अर्जुन बिजलानी शो का विनर रहे, अर्जुन भोला सेकंड और अरबाज पटेल दूसरे विनर के रूप में चुने गए.
अर्जुन बिजलानी को राइज एंड फॉल में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा इसके बाद भी दर्शकों ने अपना वोट अर्जुन को दिया और विजेता बनाया, शो के फाइनल एपिसोड में अर्जुन की वाइफ भी मौजूद थी जिसे देखकर अर्जुन काफी भाउक भी हो गए थे.