पवन सिंह ने नेहा कक्कड़ के साथ राइज एंड फॉल में लगाया लॉलीपॉप गाने पर ठुमका
Oct 17 2025 02:29 pm
Editor: Admin | Location: Mumbai, Maharashtra, India
राइज एंड फॉल के फाइनल एपिसोड में पवन सिंह और नेहा कक्कड़ को एक साथ ठुमका लगाते हुए देखा गया, नेहा कक्कड़ ने पवन सिंह के कहने पर लॉलीपॉप गाने को गया और खूब सारी मस्ती की थी.
राइज एंड फॉल का पवन सिंह एक ऐसा नाम है जो रातों-रात टीआरपी के मामले में शो को सबसे आगे लेकर चले गए थे यहां तक की सलमान खान के शो बिग बॉस को भी पीछे छोड़ दिया था, इसके अलावा पवन ने आकृति, धनश्री और किकू शारदा के साथ भी मस्ती भरे अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दिए.
नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कर अपने नए गाने कोका-कोला 2 के प्रमोशन के लिए राइज एंड फॉल के फाइनल एपिसोड में आए थे जिन्होंने कोको कोला 2 गाने पर डांस भी किया था
