औरंगाबाद में स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में 10 करोड़ रुपए का हुआ घोटाला, अकाउंटेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oct 17 2025 11:33 am
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
बिहार के औरंगाबाद में स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड में 10 करोड़ रुपए घोटाले का मामला सामने आया है, मुफस्सिल थाना में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है, श्री सीमेंट के HR राकेश सिंह ने प्राथमिक की दर्ज करते हुए बताया कि अकाउंटेंट शशांक द्विवेदी, ट्रांसपोर्टर रुद्रा एंटरप्राइजेज, सुनील कुमार, भक्ति स्वरूप, विनोद कुमार, निखिल कुमार श्रीवास्तव और राकेश कुमार अरोड़ा ने मिलकर 10 करोड़ रुपए का घोटाला किया है.
कंपनी के HR राकेश सिंह ने शिकायत में कहा कि अकाउंटेड शशांक द्विवेदी ने रुद्रा इंटरप्राइजेज के अकाउंट में बिना किसी अधिकारी के जानकारी में 10 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए, जब इस मामले की जांच की गई तो खुलासा हुआ की कंपनी के अकाउंट से 10 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.
श्री सीमेंट के अकाउंटेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के रहने वाले अकाउंटेंट शशांक द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की आगे छानबीन की जा रही है.