पवन सिंह ने खिलाया था पत्नी ज्योति सिंह को गर्भपात का दवा, ज्योति ने किया खुलासा

पवन सिंह और ज्योति सिंह का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है हाल में ही पवन सिंह नेक इंटरव्यू में या खुलासा किया कि मैं भी चाहता हूं कि मेरे बच्चे हो और मैं जब काम से घर लौट हूं तो दरवाजा मेरा बेटा या मेरी बेटी खोलें लेकिन दरवाजा मेरा स्टाफ या मेरी बूढ़ी माँ खोलती है, इतना कह कर पवन सिंह के आंखों से आंसू निकल गया था.
ज्योति सिंह ने जवाब में कहा कि मुझे खिलाया गया गर्भपातका दवा
पवन सिंह के बच्चे वाली बयान पर ज्योति सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि जिस बच्चे का इतना शौक है तो अपनी पत्नी को गर्भपात का दावा नहीं खिलता, ज्योति ने पवन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गर्भपात का दवा मुझे खिलाते थे जब मैं इसका विरोध करती थी तो मुझे मेंटली टॉर्चर किया जाता था मैं एक दिन इतना परेशान हो गई थी कि एक साथ कई सारी नींद की गोलियां खाली थी.
सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि कोई पति अपने पत्नी को गर्भपात का दावा कैसे मिला सकता है और इंटरव्यू में जाकर बच्चों के लिए कैसे रो सकता है, ज्योति के इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह के फैन भी उनसे नाराजगी जाता रहे हैं.
जिसे खुद टिकट नहीं मिला वह मुझे क्या टिकट दिलवाएंगे
पवन सिंह ने मीडिया से इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ज्योति यह सब ड्रामा चुनाव की टिकट लेने के लिए कर रही है इसी के जवाब में ज्योति ने कहा कि जो 15 साल में खुद टिकट नहीं ले पाए वह मुझे क्या टिकट दिलवा पाएंगे,
.