औरंगाबाद के मदनपुर में निकल गया फ्लैग मार्च, थाना प्रभारी ने किया लोगों को आचार संहिता का पालन करने की अपील

औरंगाबाद के मदनपुर में निकल गया फ्लैग मार्च, थाना प्रभारी ने किया लोगों को आचार संहिता का पालन करने की अपील

Oct 10 2025 09:06 am

Editor: Admin | Location: Madanpur, Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

Madanpur (Aurangabad): औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के द्वारा होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया, सभी राजनीतिक दल से अनुरोध किया गया सरकारी संपत्ति, सार्वजानिक स्थल या दीवार पर पोस्टर चिपकाना सख्त मना है नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च मदनपुर थाना के थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में निकल गया था राजेश कुमार ने बताया कि प्रशासन शांति पूर्वक और भय मुक्त माहौल बनाने के लिए हमेशा तात्पर्य है, अगर किसी तरीके का अवैध गतिविधि दिखाई दे तो अपने नजदीकी थाना को तुरंत सूचना दें इससे पुलिस को अवैध गतिविधि को रोकने और मतदान प्रक्रिया में शांति व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी।