निशा दुबे का ग्लैमर लुक देखकर फैंस हुए दीवाने, बोल्ड ड्रेस में शेयर एक्ट्रेस रील्स

निशा दुबे का ग्लैमर लुक देखकर फैंस हुए दीवाने, बोल्ड ड्रेस में शेयर एक्ट्रेस रील्स

Jun 19 2025 07:14 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमर और बोल्ड लुक के लिए जाने जानी वाली निशा दुबे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर अपडेट से जुड़े रील्स शेयर करती रहती है, निशा ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार ड्राइव करते हुए एक रील्स शेयर की हैं जिसमें वह काफी ग्लैमर लुक में दिखाई दे रही हैं, रील्स शेयर करते ही इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है, निशा दुबे के फैंस उनकी रील्स पर खूब कमेंट कर रहे हैं: “जान लेबू का हो”, “देख रहा है न बिनोद अच्छा से”, “खूबसूरत” इत्यादि कई सारे मजाकिया अंदाज में भी कमेंट कर रहे हैं.



निशा दुबे (Nisha Dubey) की इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर हैं जिस पर वह अपने आने वाली फिल्म और गाने का अपडेट देती रहती हैं, साथ ही अपने दर्शक के मनोरंजन के लिए रील्स शेयर करती रहती हैं.

निशा दुबे अपनी करियर का शुरुआत भक्ति जागरण में डांस से किया था उसके बाद निशा ने धीरे-धीरे भोजपुरी गानों में अभिनय करना शुरू किया और उनको लगाई दिही चोलिया के हुक राजा जी गाने से अपनी पहचान मिली उसके बाद निशा ने कई सारे भोजपुरी फिल्मों में काम किया, निशा दुबे अभिनय के साथ-साथ भोजपुरी एल्बम वीडियो भी बनती है और स्टेज शो भी करती हैं.