औरंगाबाद से पटना जाने वाली मुख्य सड़क पर बालू लदे ट्रक के कारण लगा रहा घंटो जाम

औरंगाबाद से पटना जाने वाली मुख्य सड़क पर बालू लदे ट्रक के कारण लगा रहा घंटो जाम

Jun 20 2025 10:56 am

Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद से पटना जाने वाली NH139 मुख्य सड़क पर लोगों को हमेशा जाम का सामना करना पड़ता है इसका मुख्य कारण रोड का सकरा होना है, रोड का चौड़ीकरण नहीं होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है लेकिन इसके साथ-साथ NH139 सड़क पर बालूर लड़े ट्रैकों के कारण हमेशा जान का सामना करना पड़ता है.

मिली जानकारी के अनुसार बालों का खनन बंद होने के बाद डंपिंग किए गए बालू को हटाने के लिए औरंगाबाद खनन विभाग ने मंजूरी दे दी है इसके बाद सड़क के किनारे किए गए बालू की डंपिंग को हटाने के लिए ट्रक जाने लगे.

जिसकी वजह से औरंगाबाद-पटना मुख्य सड़क पर जाम का माहौल देखने को मिलने लगा जाम की स्थिति इतनी बढ़ गई की टेकरी ओवर ब्रिज से लेकर दव स्कूल तक और पटना स्थित कर से लेकर शमशेर नगर तक सड़क के किनारे बालू लोड करने और ले जाने के लिए ट्रैकों की लंबी कतार लग गई जिसकी वजह से लोगों को आवागमन करने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.