मदनपुर में 540 लीटर स्पिरिट से भरा स्कॉर्पियो को किया गया जप्त, वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिक के दर्ज
Nov 19 2025 12:49 pm
Editor: Admin | Location: Madanpur, Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो से 540 लीटर स्प्रिट बरामद की गई, SI चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रफीगंज की ओर से स्पिरिट लदे स्कॉर्पियो मदनपुर के तरफ आ रही हैं, मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की तो स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, गाड़ी में 40 लीटर क्षमता वाले 16 गैलन को बरामद किया गया जिसमें 540 लीटर स्पिरिट भरा हुआ था, स्कॉर्पियो को जप्त करने के बाद थाने लाई गई और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
