विधायक त्रिविक्रम नारायण ने देव सूर्य मंदिर में टेका माथा और लिया भगवन भाष्कर से आशीर्वाद

विधायक त्रिविक्रम नारायण ने देव सूर्य मंदिर में टेका माथा और लिया भगवन भाष्कर से आशीर्वाद

Nov 17 2025 05:31 am

Editor: Admin | Location: Deo, Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद सदर के विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह रंजीत हासिल करने के बाद भगवान भास्कर की नगरी देव पहुंचे जहां पर सूर्य मंदिर में माथा टेका और भगवान भास्कर से आशीर्वाद लिया।

त्रिविक्रम ने लोगों को भी अभिनंदन किया और भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे और कार्य करेंगे।

औरंगाबाद में जीते हुए विधायकों की दर्शन करने का सिलसिला लगातार जारी है इसी बीच त्रिविक्रम नारायण भी देव सूर्य मंदिर पहुंचे और भगवान भास्कर का दर्शन किया।