चीनी मिल नरेंद्र मोदी का कर रहा है इंतजार 10 साल पहले किया था इसे खुलवाने का वादा
बिहार के जनता को कट्टा और तलवार बांटने वाली सरकार नहीं रोजगार की सरकार चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का जवाब देती थी कि आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य
राष्ट्रीय जनता दल केनेता रोहिणी आचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बस्ती दिखाई दिए मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कट्टा की बात करते हैं तो बिहार के जनता को तलवार और कट्टा बांटने वाली नेता चाहिए या तेजस्वी जैसे नेता चाहिए जो रोजगार बांटने की बात करते हैं.
#WATCH | पटना: राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "वे भारत के प्रधानमंत्री हैं, यह शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री कट्टे की बात करते हैं। बिहार की जनता तय करेगी कि उन्हें कट्टे और तलवार वाली सरकार चाहिए या तेजस्वी जो रोजगार की बात करते हैं... प्रधानमंत्री और पूरे NDA के पास लालू… pic.twitter.com/VpqNWSZauN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
लालू परिवार को टारगेट के अलावा उनके पास कुछ मुद्दा नहीं है
रोहिणी आचार्य ने एनडीए पर निशाना चाहते हुए कहा किइनके पास लालू परिवार को टारगेट करने के अलावा कोई भी मुद्दे की बात नहीं है चीनी मिल आज भी नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहा है कि वह कब आकर इसे खोलेंगे इन्होंने सी की फैक्ट्री तक नहीं लगाई है और बात रोजगार की करते हैं, रोहिणी ने कहा कि हम लोग अपने लक्ष्य पर काम कर रहे हैं जब तक बिहार में हर घर में रोजगार नहीं आएगा तब तक लोग खुशहाल नहीं रहेंगे.
