खेसारी लाल यादव को मिला राजपूत का समर्थन, छपरा विधानसभा में चुनाव का बना अलग माहौल

खेसारी लाल यादव को मिला राजपूत का समर्थन, छपरा विधानसभा में चुनाव का बना अलग माहौल

Nov 03 2025 08:25 am

Editor: Admin | Location: Chapra, Saran, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

उत्तरी बिहार में 6 नवंबर को चुनाव होने वाला है चुनाव का समय जैसा-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी माहौल गर्म होते दिख रहा है, राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव कोअब छपरा में राजपूतों का भी समर्थन देखने को मिला है.

वायरल वीडियो में पूरा राजपूत समाज खेसारी लाल के साथ खड़े हैं औरयुवक का रहा है कि खेसारी लाल से उनकी 10 साल पुरानी दोस्ती है जो हमेशा बरकरार रखेंगे हम जात धर्म से उठकर खेसारी लाल को समर्थन करेंगे हमें जात से कोई मतलब नहीं है हमारी मित्रता बनी रहे.

राजपूत का समर्थन मिलने के बाद छपरा विधानसभा चुनाव का माहौल बदलते दिख रहा है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खेसारी लाल यादव की जीत धीरे-धीरे कंफर्म होती दिखाई दे रही है हाल में उनके समर्थन में सपा के नेता अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए थे.

WhatsApp Group Join Now
YouTube Group Subscribe Now