इस गांव में ब्राह्मण को पूजा पाठ करना सख्त मना है बिजली के खम्भों पर लिखते हुए युवक का तस्वीर वायरल

Jun 26 2025 12:31 pm
Editor: Admin | Location: Uttar Pradesh, India
उत्तर प्रदेश: यादव जाति के कथावाचक का अपमानित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर एक युवक अपने गांव के बिजली के खंभे पर इस गांव में ब्राह्मण को पूजा पाठ करना सख्त मना है लिखते हुए नजर आ रहा है, इस तस्वीर को वायरल होने पर लोग हिंदू धर्म के बारे में तरह-तरह के बयान दे रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के इटावा दांदरपुर गांव में यादव जाति के कथावाचक ब्राह्मण परिवार में भागवत कथा करने गए थे जब वहां के ब्राह्मणों को पता चला की कथा करने वाला कथावाचन ब्राह्मण नहीं बल्कि यादव जाति का है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे, पीड़ित कथा वाचक ने बताया कि जब वह दांदरपुर गांव कथा करने गया था तो कथा पूरी होने के बाद लोगों को पता चला कि वह यादव जाति का है तो उसके साथ लोग बदतमीजी करने लगे और उन्हें जाति सूचक गालियां भी थी बात यहीं तक नहीं रुकी उन्होंनेकथा वाचक के सर मुंडवा दिए और उनके ऊपर कथा सुनने के लिए बुलाने वाले महिला से उसकी मूत्र मंगवा कर उसके ऊपर छिड़काव किया और उसे शुद्धिकरण किया, वीडियो में आप सुन सकते हैं कि यादव कथावाचक को अभद्र तरीके से गालियां दी जा रही है
हालांकि जिस परिवार के घर भागवत कथा कराई जा रही थी उनके घर की महिला का आरोप है की कथा वाचक उनके साथ बदतमीजी कर रहा था और उन्हें गलत तरीके से छूने का प्रयास कर रहा था जिसके कारण कथावाचक के साथ दुर्व्यवहार किया गया.
कथावाचक और उनके साथ गए लोगों के छीने गए समान और सोने की चैन
कथा वाचक ने बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ उनके सोने की चेन रूपए पैसे छीन लिए गए और उनके साथ गए नाल वादक से उनकी ढोलक भी छीनकर फोड़ दी गई, और उन्हें चमार यादव बोलकर नीचा दिखाया गया पुलिस ने वायरल वीडियो को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर ली है और वीडियो में बाल छिल रहे व्यक्ति के साथ-साथ तीन व्यक्ति को और गिरफ्तार कर लिया है.
सपा नेता अखिलेश यादव ने करवाया पीड़ित कथावाचक से भागवत कथा
वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही सपा नेता अखिलेश यादव को यह बात पता चली तो कथा वाचक और उनके साथी को अखिलेश यादव ने सम्मानित किया और उनसे भागवत कथा सुनी, इस घटना के बाद कई पार्टी के नेता का अलग-अलग बयान आ रहा है.