Bihar Election 2025: डॉ भीमराव अंबेडकर हम लोगों के भगवान हैं, तेजस्वी यादव ने अपने रैली में लगाए जय भीम के नारे

बिहार चुनाव 2025: बिहार में चुनाव को लेकर चुनावी गलियारे का माहौल काफी गर्म हो गया है, हर नेता पक्ष अपने विपक्ष पार्टी के ऊपर ताने कसते नजर आ रहे हैं इसी में राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता तेजस्वी यादव 65% आरक्षण रोकने के विरोध में पटना में रैली निकाली, जिसमें तेजस्वी यादव ने जय भीम के नारे भी लगे और कहा कि आरक्षण रोकने वाले के खिलाफ हम जमकर मुकाबला करेंगे, रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने बताया कि इस बार की चुनाव में संविधान प्रेमी आरक्षण रोकने वाले को करारा जवाब देंगे.
संविधान का रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे नारे से गूंज उठी तेजस्वी यादव की रैली समारोह तेजस्वी कहां की डॉ भीमराव अंबेडकर अमर हैं और हम मरते दम तक उनका नाम लेते रहेंगे इस बार बिहार चुनाव का माहौल काफी गरम नजर आ रहा है एक तरफ चुनावी मैदान में तेजस्वी यादव तो दूसरी तरफ प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार हैं.
सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी करते हुए लिखा कि आरएसएस और बीजेपी को इस बार संविधान प्रेमी और बिहार के लोग करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, तेजस्वी यादव की रैली में जय भीम के झंडे लहराते हुए नजर आए और लोगों की भीड़ यह साफ बता रही है कि इस बार बिहार का चुनाव इतिहास बदलेगा.