औरंगाबाद से सिमरा जाने वाली जर्जर होने के कारण लोग परेशान

Oct 15 2025 12:41 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद से सिमरा जाने वाली रोड की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, खाखरा से लेकर सिमरा तक का रास्ता खराब होने के कारण बरसात में कीचड़ और पानी से लोगों को गुजरना पड़ता है, गहरे गड्ढे के कारण गाड़ियों की हालत खराब हो जाती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर रोड होने के कारण औरंगाबाद जाने में काफी परेशानी होती है, औरंगाबाद से सिमरा जाने वाली रोड अंबा NH 139 में जाकर मिलती है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार को इस पर कोई ध्यान नहीं है कई वर्षों से यात्री जर्जर सड़क पर यात्रा करने में मजबूर हैं.
जर्जर सड़क के कारण लोग इतने परेशान हैं कि आधे घंटे का रास्ता एक से डेढ़ घंटे में पूरी होती है इससे लोगों को काफी ज्यादा नुकसान भी होता है कभी-कभी तो गहरे गड्ढे के कारण सामान का भी नुकसान झेलना पड़ता है.