पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसा में रांची के पीयूष पुष्प की हुई मौत

रांची के रहने वाले पियूष पुष्प की पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान दुर्घटना में मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में पीयूष पायलट का ट्रेनिंग ले रहे थे, पीयूष राजधानी रांची के अरगोड़ा कटहल मोड़ लाजपत नगर के निवासी थे।
कैसे हुई पियूष पुष्प की मौत ?
पीयूष पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान उड़ा रहे थे उसी समय हवा में ही तकनीकी खराबी होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पीयूष बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए जोहानसबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पीयूष के पार्थिव शरीर को लाया जाएगा रांची
मौत की खबर सुनते ही उनके घर में मातम का माहौल बन गया है, भारतीय दूत्तवास की मदद से पियूष पुष्प की आर्थिक शरीर को रांची लाया जाएगा और यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।